नीट-यूजी के आवेदन से NTA ने कमाए 565 करोड़ रुपए, आंसर-की पर ऑब्जेक्शन से मिले 200 करोड़

By: Ankur Tue, 04 Jan 2022 3:33:19

नीट-यूजी के आवेदन से NTA ने कमाए 565 करोड़ रुपए, आंसर-की पर ऑब्जेक्शन से मिले 200 करोड़

मेडिकल एक्टिविस्ट विवेक पांडे की ओर से लगाई गई आरटीआई में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कमाई से जुड़ी जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार 2019 से नीट का आयोजन एनटीए को सौंपा गया था और तब से लेकर पिछले 3 सालों में नीट-यूजी के आवेदनों से ही 5 अरब 65 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। वहीं, इन तीन सालों में मात्र आंसर-की पर ऑब्जेक्शन से एजेंसी को करीब 200 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं। विवेक का कहना है कि ऑडिट या एनुअल रिपोर्ट जारी करके एनटीए, सिस्टम काे पारदर्शी बना सकता है।

एनटीए की ओर से जारी आंसर-की में दिए गए उत्तरों पर आपत्ति के लिए छात्र से प्रति सवाल 1000 रुपए लिए जाते हैं। आपत्ति सही होने पर ही यह शुल्क लौटाया जाता है। वहीं ओएमआर पर ऑब्जेक्शन से भी एनटीए को लाखों की कमाई हुई है। इस साल ट्रेंड में एक और फर्क देखने को मिला है। पिछले साल 977 स्टूडेंट्स ने ओएमआर और 9760 ने आंसर-की पर ऑब्जेक्शन किया था। इस साल ट्रेंड पलट गया है। इस वर्ष 1551 छात्रों ने ओएमआर पर और 4070 ने आंसर-की पर आपत्ति की है।

एनटीए छात्रों के रेस्पॉन्स की स्कैन्ड कॉपी जारी करके ऑब्जेक्शन मांगता है, छात्र ऑब्जेक्शन करते हैं, लेकिन उसे सही साबित करना बड़ी चुनौती होता है। दरअसल, नीट में 180 सवाल हल करने होते हैं। 180 सवालों के सभी उत्तर याद रखना संभव नहीं होता। एनटीए भी एग्जाम के दिन दिए गए रेस्पॉन्स का कोई दस्तावेज छात्रों को नहीं देता है। अगर छात्र सही भी चैलेंज करता है तो उसे साबित करना बड़ा मुश्किल होता है।

ये भी पढ़े :

# मुंबई में 20,000 का आंकड़ा पार करते ही लग जाएगा लाकडाउन: मेयर किशोरी पेडनेकर

# बीमारियां फैलाने का काम करते है कॉक्रोच, इन 10 तरीकों से दिलाएं घर को मुक्ति

# जिस इंजीनियर ने चायनीज उत्पादों को नकारा उसी पर कर दी रेलवे ने कारवाई!

# हरियाणा के बाद 27.1% दर के साथ राजस्थान रहा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार

# नई रिसर्च में दावा - होंठ, स्किन और नाखूनों का रंग बदलना भी कोरोना के संकेत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com